Friday, December 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:डैनी चौक पर शटर तोड़कर आभूषण दुकान से दो लाख के आभूषण की चोरी

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एनएच 28 पगड़ा डैनी चौक स्थित स्वर्ण व्यवसाई की दुकान आँचल ज्वेलर्स का देर रात्रि शटर काटकर चोरों ने दुकान में रखे 750 ग्राम चांदी,15 ग्राम सोना जो लगभग दो लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गया.घटना की जानकारी की सुबह व्यवसाई को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई.इस संबंध मे दुकानदार प्रभाकर प्रसाद ने थाना मे आवेदन देते हुए बताया की सोमवार की रात 7 बजे वह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया.जिसे मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा उसके दुकान का शटर तोड़कर चोरी की जानकारी दी.

वही स्थानीय पुलिस को घटना कि सुचना देने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार,अपर थानाध्यक्ष शंभू कुमार के पहुँचने पर दुकान का सटर काफी मश्कत के बाद खोला गया.मिलान करने पर दुकान से 750 ग्राम  चांदी का सामान जिसमे पायल, बिछिया पुराना जेवर तथा सोने के 15 ग्राम के गहने सहित 2 लाख रूपय का सामान गायब था.चोरी कर भागने के समय चोरों ने दुकान के अंदर एक लाल रंग का गमछा छोड़ दिया जिसे पुलिस जब्त कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

वही पुलिस ने घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज निकाला है.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दो लाख की जेवर की चोरी को लेकर आवेदन दिया गया हैं.पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!