Thursday, January 23, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:आर एल महतो कॉलेज ने डी एल एड फाइनल वर्ष के परिणाम में लहराया परचम,तनुजा रानी प्रथम स्थान प्राप्त की

दलसिंहसराय। स्थानीय राम लखन महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के डी एल एड कोर्स सत्र 2021-23 के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा गत दिनों घोषित कर दिया गया । इस रिजल्ट में अपना परचम लहराते हुये महाविद्यालय की प्रशिक्षु तनुजा रानी ने 88.6% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दिव्यानी कुमारी ने 88.3% अंक लेकर द्वितीय स्थान, अंजली कुमारी ने 88.05% अंक लेकर तृतीय स्थान, प्रियंका कुमारी ने 87.8% अंक लेकर चतुर्थ स्थान व नहेदा खातून ने 87.15% अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय टॉप टेन में शामिल अन्य प्रशिक्षुओं में प्रीति कुमारी ने 87.15%, मो. आबिद ने 86.65%, इशिता ने 86.35%, मधु प्रिया ने 85.95%, दीप्ति कुमारी ने 85.95% एवं ज्योति कुमारी ने 85.8% प्राप्तांक हासिल कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव हासिल किया ।

 

इसके अलावे कुल 88 प्रशिक्षुओं ने 80% से ऊपर अंक लाकर जिले में महाविद्यालय ने इतिहास रच दिया । वहीं शेष अन्य सभी प्रशिक्षु भी प्रथम श्रेणी के साथ डिक्सटेंशन अंकों से उत्तीर्ण हुए । परीक्षाफल में मिली सफलता पर महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठने में सहायता प्रदान करती हैं। वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डा. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि परीक्षा में परिश्रम से ही सुख और समृद्धि के अंकुर फूटते हैं, इसीलिए परिश्रम के साथ अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहें ।

 

महाविद्यालय टॉपर तनुजा रानी ने बताया कि वो परीक्षा परिणाम से काफी खुश है । उन्होंने कहा कि मैंने परीक्षा की तैयारी बहुत ही बारीकी व अच्छे ढंग से की थी । मेरा परीक्षा का परिणाम माता-पिता का आशीर्वाद के साथ साथ महविद्यालय के सारे शिक्षकगण के कुशल मार्गदर्शन के द्वारा ही हो पाया है । मौके पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष मो.इमाम उद्दीन, उपप्राचार्य मो. बकर काफिर, राजेश कुमार गिरि, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन रजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, अनिल प्रभात, सर्वेश सुमन, सत्यम, केशव चौधरी, निर्मल चंचल, डा.सविता कुमारी, चंदा कुमारी एवं पल्लव पारस ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!