Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:शारदीय नवरात्र महोत्सव सम्मान समारोह को लेकर समिति का गठन,मो.सुलेमान बने अध्यक्ष

दलसिंहसराय।आज दिनांक 3 सितंबर 2023 को बरनवाल सेवा सदन (बरनवाल धर्मशाला) मेन बाजार दलसिंहसराय में विजुअल आर्ट फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समकालीन चित्रकार मो० सुलेमान ने की। बैठक में इस वर्ष के शारदीय नवरात्र महोत्सव सम्मान समारोह के आयोजन हेतु संस्था के कार्यकारणी समिति का विस्तार किया गया।

जिसमें 15 संरक्षक समितियों के साथ संयोजक पद के लिए हीरो राजन कुमार एवं रमाकांत प्रसाद मोदी, अध्यक्ष पद के लिए चित्रकार मोहम्मद सुलेमान, उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश प्रकाश राम, जितेंद्र कुमार एवं जमील अख्तर, प्रधान महासचिव पद के लिए डॉ० संजीव प्रकाश, महासचिव पद के लिए मनीष बरनवाल, रत्नेश कुमार, अजय कुमार वर्मा, रंजीत साहू, इमरान शकील सिल्लू , चंदन जायसवाल, सचिव पद के लिए बलराम पंडित, चंदन सिंह, दीपक कुमार एवं आलमगीर अंसारी बनाए गए हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्सव जायसवाल एवं सहकोषाध्यक्ष पद के लिए जिगर गुप्ता, प्रवक्ता पद के लिए गुरुदेव कुमार पटेल, मीडिया प्रभारी पद के लिए कुणाल गुप्ता, मिंटू झा एवं शैलेश कुमार “कानू” को शामिल किया गया है। इसके अलावा हर साल की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन 13वीं बार आयोजित किया जाएगा।

 

जिसमें दुर्गा पूजा समितियों एवं मूर्तिकारों और पुरोहितों को सम्मानित किया जाता रहा है इसके अलाबे अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावे इस साल एक नई श्रेणी को जोड़ते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भी शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत सर्वश्रेष्ट प्रतिमा के लिए पुरस्कार, साज सजा के लिए पुरस्कार, व्यवस्था के लिए पुरस्कार साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अंतर्गत दलसिंहसराय एवं मंसूरचक में संपन्न श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लिया गया है।

 

बैठक के अंत में रोटी बैंक, दलसिंहसराय के संथापक सह समाजसेवी स्वर्गीय सोहन प्रसाद की पुण्य पर फाउंडेशन के सभी सदस्य ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बैठक में चंदन कुमार, राजा कुमार, मनीष कुमार, सपन कुमार, राजू कुमार पासवान, रोहित कुमार, सुदर्शन कुमार एवं विकास कुमार आदि लोग शामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!