Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;रामपुर जलालपुर में आईसीआई बैंक कर्मी से बदमाशो ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

 दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के तेलसर चौर के पास बाइक सवार बदमाशो ने आईसीआई बैंक कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है । पीड़ित बैंक कर्मी बेगूसराय जिला के खोदवानपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी वार्ड संख्या एक निवासी मो. आलमगीर के पुत्र मो. मेराज आलम ने बताया की बाइक सवार तीन की संख्या में आए बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर 7 हजार रुपए नगद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ बैंक एटीएम लूट कर फरार हो गया ।

 

 

घटना को लेकर बैंक कर्मी ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर, सिविल कोर्ट परिसर में स्थित आईसीआइ बैंक की शाखा में कार्यरत हूं । शनिवार को घर जाने के लिए दलसिंहसराय से अपनी बाइक से लेकर घर जा रहा था । इसी रामपुर जलालपुर गांव के रोड में तेलसर चौर के पास पीछे से ओवर टेक कर एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशो एनआर बाइक रोकने का इशारा करते हथियार दिखाने लगा।

 

 

जब मैंने अपनी बाइक रोकी तो दो बदमाश ने मेरे पास आकर हथियार दिखाकर बोला जो रूपया है दे दो । मेरे पास में 6 से 7 हजार रूपया था जो मैने दे दिया । इस दौरान बदमाशो ने मेरे बैंक के द्वारा दी गई लैपटॉप , मोबाइल फोन, आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी, और बैंक ऑफ बरोदा बैंक का एटीएम भी लूट कर फरार हो गया । इस संबध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी ने लूट पाट की घटना को लेकर आवेदन दिया है ,मामले की जांच की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!