Thursday, February 27, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय पुलिस ने सात बोतल बियर के साथ एक कार एंव एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक के पास से पुलिस ने सात बोतल बियर के साथ एक कार को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार कारोबारी कि पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गरसिसई निवासी रामधारी प्रसाद सिंह के पुत्र सदानंद सिंह के रूप में हुई हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि में दरोगा अनु सिंह दलबल के साथ गस्ती कर रहे थे इसी दौरान सरदारगंज चौक के पास एक कार खड़ी थी. जब कार कि तलाशी ली गई तो कार से सात बोतल बियर बरामद हुआ.वही पुलिस को चकमा देकर तीन लोग भाग गए एंव एक व्यक्ति सदानंद सिंह पकड़ा गया.वही कागजी करवाई के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!