दलसिंहसराय;बाईक लूट मामले में पुलिस ने पांचवे अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के अजनौल गांव में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम के मामले में पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांचवे अपराधी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के नवादा निवासी विज्य सहनी के पुत्र सन्नी सहनी के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बीते 4 फरवरी को अजनौल गांव के पास फाइनेंस कर्मी मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा निवासी लालबाबू चौधरी के पुत्र मनीष कुमार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस मामले में गठित पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए लूटी गई बाइक की खोल कर रखी गई कल पुर्जे व मोबाइल के साथ दो माह पूर्व ही चार बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका था.सन्नी फरार चल रहा था जिसे गुप्त सुचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कागजी करवाई के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.