Friday, March 14, 2025
Samastipur

“दलसिंहसराय;कोलकाता में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे पतैली के रविशेखर की हादसे में हुई मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर पतैली पश्चिमी पंचायत के कोरबद्धा गांव के एक छात्र की मौत दो दिन पूर्व एक सड़क हादसे में हो गई।वह कोलकाता में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले मृतक की पहचान गांव के जोगिंद्र सिंह के पुत्र रविशेखर कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई। उसका शव मंगलवार को गांव लाया गया। बाद में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक के चचेरे भाई व कारोबारी शंभू सिंह ने बताया कि वह कोलकाता में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

वह एमबीबीएस के अंतिम वर्ष का छात्र था। दो दिन पूर्व अपने एक दोस्त के साथ बाइक से निकला था। इसी दौरान उसे किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सूचना मिलते ही गांव से कुछ लोग एक निजी एम्बुलेंस लेकर कोलकाता को रवाना हो गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!