Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:बंनघारा के पास ऑटो से दबकर एक व्यक्ति की मौत,मुआवजे की माँग को लेकर किया सड़क जाम

दलसिंहसराय। घटहो थाने के बन घारा हुसैन चौक के पास गुरूवार की देर रात ऑटो पलटने से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि इस घटना में दो अन्य जख्मी में हो गए। जख्मी का उपचार समस्तीपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भैरोपट्‌टी बनघारा गांव निवासी मंटून दास 45 के रूप में की गई है। वही घटना के बाद आक्रोशीत लोगो ने शव को सड़क पर रखकर विद्यापति सरायरजन मार्ग को जाम कर दिया। करीब दो घंटे के बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन पर सड़क जाम खत्म हुआ और पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

 

घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के संबंध में बताया गया है कि मंटन रेलवे में आईआरसीटीसी के वैंडर के रूप में काम करता है। वह समस्तीपुर- बरौनी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में चलता है। गुरवार देर शाम वह काम से लौटा था। घर पहुंचने उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी बीमार है। पत्नी का दवा लाने के लिए हुसैन चौक पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान दलसिंहसराय की ओर से आ रही एक ऑटो असंतुलित होकर मंटून के शरीर पर टकारते हुए उसके शरीर पर पलट गई ।

 

मंटन इस हादसे में ऑटो के नीचे दब गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । जबकि ऑटो पलटने से ऑटो में सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। सभी को निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया है। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मृतक के शव को जब्त कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!