दलसिंहसराय:R L Mahato B.Ed College में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन,चित्रकला प्रतियोगिता में सोनल कुमारी प्रथम
दलसिंहसराय। स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसे सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी भाषा सरल है, सुंदर अभिव्यक्ति है, हिंदी ही हमारी सभ्यता है एवं हिंदी ही हमारी संस्कृति है। महाविद्यालय में हिंदी को संपर्क भाषा के रूप में अपनाना चाहिए एवं सभी कामकाज हिंदी में ही करना चाहिए। वहीं हिंदी विभागध्यक्ष निर्मल कुमार चंचल ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए हमें सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए साथ ही यह सुनिश्चित करना आवश्यक है प्रत्येक क्षेत्र में इसका प्रयोग हो। डॉ सविता कुमारी ने कहा की हिंदी भाषा अपनी सी लगती है, हमारे हृदय में है बसती, हिंदी हमारी आन, बान और शान है। चंदा कुमारी ने कहा कि अपने विचारों और भावों को हिंदी के माध्यम से अच्छे ढंग से व्यक्त करते हैं। हम सभी की पहचान और राष्ट्रीय एकता की सूत्रधार है हिंदी।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओ के बीच में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें से हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में मधुबाला प्रथम, अनुपम कुमारी द्वितीय एवं राकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में ममता कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय एवं वंशिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता में सुदीक्षा कुमारी प्रथम, संजय कुमार सिंह द्वितीय एवं प्रेम प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सुमन कुमार प्रथम, मोहम्मद अजाज अंसारी द्वितीय एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कवितोच्चारण प्रतियोगिता में अर्चना कुमारी प्रथम, चंदा कुमारी द्वितीय एवं रेशम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सोनल कुमारी प्रथम, अराध्या कुमारी द्वितीय एवं शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रशिक्षकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर मो बकर जफिर, सत्यम, उमाशंकर चंदन, मुकेश कुमार राय, हसन राजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, पल्लव कुमार पारस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।