Wednesday, January 15, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन,डीएसपी ने कहा आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें

दलसिंहसराय के अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन के प्रांगण में बीएड एवं डीएलएड के छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ वक्ता सह दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे,महाविद्यालय के सचिव एहतेशाम फरीदी,प्रबंधन समिति के सदस्य मसरुर अख्तर फरीदी,इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू जी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अबादुर रहमान अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.वक्ता दिनेश कुमार पांडे ने अपने अमूल्य विचारों से सभी छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को एक आदर्श अध्यापक बनने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने छात्रों को अपना भावी अध्यापकीय जीवन ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ बिताने के लिए कहा.

 

साथ ही उन्होंने बताया कि यदि आप अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ करते हैं,तो आपको आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होती है.उन्होंने छात्रों को अपने जीवन का उद्देश्य भी निर्धारित करने की सलाह दी और कहा कि इसे ही अपने जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं माने बल्कि आगे बढ़ाने के लिए भी सतत प्रयत्नशील रहें. उन्होंने छात्रों से भी उनके विचार जाने और उनका उत्साहवर्धन किया. स्वागत गीत छात्र अंकित कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया.स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ.अबादुर रहमान अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने किया.

 

कार्यक्रम का संचालन छात्रा हनी कुमारी द्वारा किया गया.
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य मुदस्सर नजर,रियाज अहमद,अधिवक्ता कन्हैया कुमार,अवर निरीक्षक निसार अहमद खान,प्राध्यापिका कामिनी कुमारी,महालक्ष्मी कुमारी,स्नेहलता, हयात परवीन,प्राध्यापक मो इनामुद्दीन,दीपक कुमार झा, मोहम्मद कादरी,राजेश कुमार पंकज,मंजय राम,नीलकमल नीरज,सुजीत प्रकाश वर्मा,शिव शंकर शर्मा,सर्वेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष सरफराज अहमद, मोहम्मद हसीब, राम लक्ष्मण पासवान और सैयद ओबैदुर रहमान सहित डीएलएड एवं बीएड के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!