Friday, March 14, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;कमराव में हथियार के बल पर बदमाशो ने लूटी बाइक

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के कमराव गांव में सोमवार की देर रात हथियार के बल पर बदमाशो ने विद्यापतिनगर से घर लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक लूट की घटना को आजमा दिया है. इस संबध में पीड़ित बुलाकीपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व जगदीश राय के पुत्र राम उदगार राय ने पुलिस को बताया की वह रात के करीब 10.45 बजे अपनी बाइक से विद्यापतिनगर से काम कर अपने घर आ रहा था.
इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले खजरूबन्नी के पास ओट आते समय बाईक धीमा किये तो तीन की संख्या में बदमाशो ने बाइक रोक कर मेरी बाइक निबंधन संख्या बीआर 33डी 7086,मोबाइल फोन और 13 सौ रूपया हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गया.वही घटना के बाद पुलिस जाँच में जुट गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!