Friday, January 10, 2025
Samastipur

“दलसिंहसराय:बढ़ौना मे प्रेम प्रसंग मामले में बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग,6 खोखा बरामद

दलसिंहसराय;विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव मंगलवार शाम को गोलियों की तरतराहट से इलाका थर्रा उठा। अचानक गोलियों की आवाज से ग्रामीण सहम गए। जहां मध्य विद्यालय बढ़ौना के समीप चाय दुकान पर गांव के एक युवक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा बदमाशों ने प्रेम प्रसंग के मामले में युवक पर फायरिंग की।

हालांकि, फायरिंग की इस घटना में युवक बाल बाल बच गया। पुलिस ने मौके से 6 खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

चाय के दुकान पर खड़ा था युवक

घटना के संबंध में बताया गया कि बढ़ौना गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप चाय दुकान पर बढ़ौना गांव निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र पीयूष कुमार चाय दुकान पर खड़ा था। तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में हुए गोलीबारी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना को लेकर एसएचओ फिरोज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया गया है। आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!