Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;काली चौक पर से बाईक सवार बदमाशों ने महिला से 1 लाख 40 हजार झपट कर हुआ फरार

बाईक सवार बदमाशों ने महिला से 1 लाख 40 हजार झपट हुआ फरार
.दलसिंहसराय,
थाना क्षेत्र के गोसपुर काली चौक के पास से बुधवार की दोपहर बाईक सवार बदमाशों ने एक महिला से एक लाख चालीस हजार झपट कर फरार हो गया. पीड़ित महिला कि पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब निवासी अनिल कुमार महतो कि पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई हैं.।

 

 

इसे लेकर नेहा कुमारी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ दलसिंहसराय शहर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से घर के जरूरी काम को लेकर एक लाख चालीस हजार रूपए कि निकासी कर अपने पति के बाईक से घर जा रही थी.
काली चौक के पास पानी का बोतल लेने के लिए बाईक को साइड में कर के पानी का बोतल लेने लगे तभी शहर कि तरफ से एक काले रंग के पल्सर बाईक पर सवार दो बदमाश हेलमेट लगाए हुए तेजी में आया और मेरे से पैसा से भरा पर्स छीनकर रोसड़ा की तरफ भागने लगा।

 

 

जिसमें पैसा और जरूरी कागजात भी था.जिसका पीछा मेरे पति बाईक से किये परन्तु तेज रफ्तार में दोनों रोसड़ा की तरफ फरार हो गया.दोनों उजला सर्ट पहना हुआ था.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला हैं.पुलिस छानबीन में जुटी हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!