Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय 32 नंबर गुमटी पर ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया के लिए टेंडर की प्रक्रिया होने पर लड्डू बाँट कर जताया आभार

दलसिंहसराय।शहर के 32 नंबर गुमटी के निकट गुरुवार को बीजेपी नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे गुमटी पर ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया के लिए टेंडर की प्रक्रिया होने पर सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के लिए आभार सभा आयोजित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल ने, धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र झा, संचालन सोनू चौधरी एवं मनीष पाठक ने किया.आभार सभा यात्रा का प्रारंभ महावीर चौक से 32 नंबर गुमती तक चल कर किया.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के धुन के साथ, अबीर – गुलाल के साथ जश्न मनाया.वही राहगीरों को लड्डू खिलाया  एवं नित्यानंद राय के प्रति आभार पत्र बांटा गया.

आभार सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि 32 नंबर गुमटी पर नित्यानंद राय ने पूल निर्माण प्रक्रिया का टेंडर करवाकर अपना पुराना वादा को पूरा किया.नित्यानंद राय उजियारपुर के विकास पुत्र बनकर सेवा कर रहे हैं.वही विधानपरिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि 32 नंबर गुमटी को लेकर विरोधी जनता के बीच तरह तरह के विरोधाभास पैदा कर रहे थे. मगर श्री राय आज साबित कर दिया कि उजियारपुर का भव्य विकास करना ही उनका मुख्य मकसद है.।

आभार सभा मे वरिष्ठ नेता सत्यवन्त चौधरी, जिला महामंत्री राजीव चौधरी बब्बू, प्रेम दास, कौशल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, शील राय, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत भास्कर पटेल, संजय सिंह, हीरा पासवान, परमानन्द सिंह, अनिल सिंह, शम्भु साह, अजय , गोविंद मिरणाल, अमित चौधरी, अशोक शर्मा, सुनील चौधरी, जय प्रकाश राय, राज नारायण सहनी, रीना राय, बनलु झा, अमित चौरसिया, अमृत चौधरी, देवकांत झा, गीता साह, दयालु पटेल, युवा नेता अनिल साह भोला, श्याम कुमार लाल, राम कुमार लाल, राजेश पासवान, बंटी सिंह, रिशव, प्रशान्त जायसवाल, रजनीश ईश्वर, प्रह्लाद कुमार् इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!