Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में हथियार के बल पर कपड़ा दुकान में लूट:कपड़ा भी ले भागे बदमाश

समस्तीपुर में रेडीमेट कपड़ा दुकान में लूटपाट की है। घटना बदमाशों ने हथियार के बाद पर गल्ला से नकदी के अलावा करीब 10 हजार रुपए मूल्य के कपड़ा भी लेकर भाग निकले। सरायरंजन प्रखंड के घटहो ओपी क्षेत्र के खजूरी चौक की है। एक बाइक पर तीन अपराधी वारदात को अंजाम देने आए थे। तीनों ने नकाब लगा रखा था।घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश विद्यापतिनगर की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जूट गई है।

बदमाशों ने रास्ते में भी एक दिव्यांग को लूटा

बदमाश दलसिंहसराय की ओर से आते समय शाहबाजपुर पेट्रोल पंप के पास चार चक्का सवार सुमित कुमार सिंह को ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूटपाट की। लेकिन स्थानीय लोगों को आते देख खजूरी की ओर भाग निकले। भागने के दौरान खजूरी चौक पर स्थित अरमौली रोड में शनि रेडीमेड वस्त्रालय में तीनों अपराधी घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट किया।

दुकानदार द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए सभी अपराधी दक्षिण दिशा की ओर विद्यापति रोड में भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। उसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही ओपीध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। ओपीध्यक्ष का कहना है कि लूट की घटना हुई है। मगर अभी नगदी लूट होने का मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!