Friday, December 27, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक मामला, गिरफ्तार,कार्य से किया गया निलंबित

समस्तीपुर में एक शिक्षक शनिवार को शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। शिक्षक का वीडियो मिलने के बाद डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया। मामला जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सीमापार बंधार का है।

बताया गया कि शनिवार को शिक्षक दिलीप राम विद्यालय में शराब पीकर आकर वहां पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों के साथ गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गया। हंगामा होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में जुट गई। विद्यालय पहुंच कर लोगों ने शिक्षक को समझाने का प्रयास किया गया ।

शिक्षक को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
लेकिन शिक्षक नहीं माने तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने विद्यालय में शराब पीकर हंगामा मचा रहे शिक्षक दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया । शिक्षक की मेडिकल जांच करवाई गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई है। उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि शिक्षक दिलीप राम शराब पीकर विद्यालय में हंगामा मचा रहे हैं। जिसे पुलिस पदाधिकारी ने जाकर गिरफ्तार कर लिया।जिसपर मध्य निषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विभाग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।

उधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय सीमापार के शिक्षक दिलीप राम द्वारा विद्यालय में शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे पुलिस गिरफ्तार किया है। शिक्षक के इस व्यवहार के बारे में विभाग के वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!