Tuesday, April 15, 2025
PatnaSamastipur

“लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में सीए सुरेश झा और वीणा झा सम्मानित

दरभंगा।लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सीए सुरेश झा को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन सोशल वर्क्स और उनकी धर्मपत्नी वीणा झा को नोटेबल सोशल वर्क्स के लिए इंदौर यूके बिजनेस कॉनक्लेव अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया /

इस मौके पर झा ने हाउस ऑफ कॉमन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से श्री राम के उद्घोष कर सनातन धर्म के प्रति सहमति के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने जी 20 समिट, म्यूचुअल ट्रस्ट बिटविन कंट्रीज, ह्यूमन वैल्यूज, वर्ल्ड एनवायरमेंट इकोसिस्टम, चंद्रयान 3 की सफलता, भारत में हो रहे चहुंमुखी विकास, आर्थिक मजबूती, भारत में इंटरप्रन्योर की सुरक्षा, जीरो टॉलरेंस लेवल ऑफ़ करप्शन आदि के बारे में कहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!