Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर- रोसड़ा रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से भैंस टकराई,दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

समस्तीपुर- रोसड़ा रेल खंड से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 20504 राजधानी एक्सप्रेस रविवार को समस्तीपुर- रोसड़ा रेलखंड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से हादसा टल गया। हालांकि अचानक ब्रेक लगाए जाने से इंजन का कैपलर पाइप फट गया। जिससे ट्रेन मौके पर ही रुक गई। बाइ में ट्रेन को स्लो स्पीड से रोसड़ा स्टेशन तक ले जाया गया जहां इंजन के कैपलर पाइप को ठीक किया तब जाकर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन रोसड़ा स्टेशन पर रुकी रही।

 

समस्तीपुर से खुलकर कटिहार जा रही राजधानी एक्सप्रेस
बताया गया है कि 20504 राजधानी एक्सप्रेस रविवार को सुबह करीब एक घंटा लेट से समस्तीपुर 6.44 बजे पहुंची थी और 6.49 बजे कटिहार के लिए खुली थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन करीब 7.10 बजे समस्तीपुर- रोसड़ा स्टेशन के बीच अंगारघाट स्टेशन से आगे गुमटी नंबर 27 के पास से गुजर रही थी इसी दौरान समस्तीपुर से 100 की स्पीड से जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सामने अचानक एक भैंसा आ गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस दौरान चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इंजन का कैपलर पाइप फट गया। जिससे ट्रेन मौके पर ही रुक गई। इस दौरान कंट्रोल को सूचना दिए जाने के बाद चालक ने ट्रेन को धीमी गति से रोसड़ा स्टेशन तक लाया।

रोसड़ा स्टेशन पर रुकी राजधानी
रोसड़ा स्टेशन पर ठीक किया गया कैपलर पाइप

बताया गया है कि रोसड़ा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के कैपलर पाइप को ठीक किया गया। तब जाकर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया। गया। इस दौरान करीब डेढ घंटे तक ट्रेन रोसड़ा स्टेशन पर रुकी रही। ट्रेन को 8.40 में रोसड़ा से रवाना किया गया।

डीआरएम ने क्या कहा

समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि चालक के सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इंजन का कैपलर पाइप फट गया था। जिस का सिंगल पाइप से ट्रेन को चला कर रोसड़ा तक लाया गया। जहां इंजन को ठीक कर कटिहार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब डेड घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!