Monday, December 23, 2024
PatnaSamastipur

“Breaking News;दरभंगा में कमला नदी में नाव पलटी,3 बच्ची,2 महिलाओं की मौत,नाव पर सवार थे 13 लोग

“Breaking News;दरभंगा के कमला नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चियां शामिल हैं। जिले के BDO किशोर कुमार ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम कमला नदी में यात्रियों से भरी नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।इस नाव में कुल 13 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बाकी 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत हादसा झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में हुआ है।

जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान जगतरणी देवी (55), सोनाली कुमारी(13), कल्पना कुमारी(12), पुलपरी देवी( 60) और सोनिया कुमारी(11) के रूप में हुई है। सभी के शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है।

आंधी-तूफान के चलते हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा गांव में हाट से समान की खरीदकर नाव से लोग महिसौत पंचायत के गढेहपूरा गांव जा रहे थे। इसी बीच शाहपुर चौर में शाम को तेज आंधी की वजह से नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त नाव पर 13 लोग सवार थे। इसमें पांच लोग तैरकर निकाल गए और 3 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया। ये सभी लोग सुरक्षित हैं।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिए हैं।

ग्रामीणों की राहत टीम ने नदीं से लोगों को रेस्क्यू किया

जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो बिना समय बर्बाद किए रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे, जब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित बिरौल अनुमंडल के एसडीओ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!