भाजपा सिर्फ नारेबाजी और हवाबाजी की पार्टी’:विजय चौधरी बोले-समझदार पार्टियां छोड़ रहीं NDA का साथ,सभी का स्वागत
पटना.एनडीए से AIDMK के अगल होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। जिस पर जेडीयू ने एनडीए पर निशाना साधा है। जदयू नेता और सीएम नीतीश के करीबी संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जितनी भी सही सोच समझ वाली पार्टियां हैं, वो एनडीए से अलग होकर बीजेपी का साथ छोड़ देंगी। और जो नेता देश की स्थिति और हालात को समझतें हैं वो भाजपा से अलग हो जायेंगे। भाजपा सिर्फ नारेबाजी और हवा बाजी करने वाली पार्टी है।
जो भी पार्टी आना चाहे गठबंधन में सबका स्वागत
विजय चौधरी ने कहा कि जितना काम हम लोग कर रहें हैं, उतना काम कहीं नहीं हो रहा है। हम सब जनता को सीधा फायदा पहुंचा रहें हैं। बिहार जैसा काम केंद्र सरकार नहीं कर रही है। I.N.D.I.A गठबंधन का कुनबा बढ़ाए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि अभी जितनी पार्टियां I.N.D.I.A गठबंधन में हैं वह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए सक्षम हैं। देश की सत्ता से इन्हें बाहर कर देंगी। मंत्री ने कहा है कि अगर और पार्टी हमसे जुड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।
खुद पर फूल बरसाएंगे BJP नेता
विजय चौधरी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से तीन केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिए जाने पर कहा कि अभी क्या देखें हैं। वे अपने ऊपर ही खुद से क्विंटल के क्विंटल फूल को बरसाएंगे। केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और सांसद ही टिकट ले रहे हैं। आने वाले समय में देखिएगा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।