Thursday, January 23, 2025
Patna

Bihar;तलाब में मिली महिला की सिर कटी लाश,पति और 3 साल की बेटी भी गायब,पति पर हत्या का शक

Bihar;बिहार के मुंगेर में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला का शव बोरे में बंद अर्धनग्न अवस्था में तलाब के अंदर पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के कटे सिर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की.  

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव की रहने वाली थी. वह अपने पति सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह और चार वर्षीय बच्ची दिव्या रानी के साथ रहती थी. चार पांच दिन से उसके घर का ताला बंद था और किसी का कोई अता पता भी नहीं था. इस दौरान गुड़िया के भाई ने कई बार फोन किया पर बता नहीं हो सकी. मृतका का पति बेटी के साथ फरार बताया जा रहा है.

तलाब में मिली महिला की सिर कटी लाश

किसी अनहोनी की आशंका के चलते गुड़िया का भाई उसके घर पहुंचा तो देखा की ताला लगा है. इसके बाद उसने तुरंत ही थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में खून के छींटे चारों तरफ बिखरे पड़े थे. गुड़िया के परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति बाइक के लिए पत्नी को टॉर्चर करता था. पुलिस का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से सिर काटा गया है. मृतका का पति और बेटी का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी, पति पर हत्या का शक

इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बरियारपुर के खड़िया गांव मामले में महिला का बोरे में बंद सिर कटा शव तालाब से बरामद कर लिया गया जो गायब गुड़िया देवी का है. जबकि सिर की खोजबीन की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड को तुरंत भेजा गया था. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. पुलिस फिलहाल सिर को खोजने की कोशिश कर रही है, साथ ही हत्याकांड का अनुसंधान किया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!