Sunday, April 20, 2025
Patna

“बिहार शिक्षक भर्ती:15 अक्टूबर तक 6 से 12 के 70 हजार शिक्षकों की बहाली

बिहार शिक्षक भर्ती:शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 12 तक लगभग 70 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर करा अक्टूबर प्रथम सप्ताह में रिक्ति बीपीएससी को भेज देगा। 15 अक्टूबर तक शिक्षक भर्ती के लिए वैकेंसी बीपीएससी से जारी हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 12 के शिक्षकों के पद जिलावार आवंटित कर दिया है। आवंटित पदों को आरक्षण रोस्टर क्लियर कर शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगा है। इस सप्ताह जिलों से रोस्टर क्लियर होकर रिक्ति आने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि द्वितीय चरण में शिक्षक भर्ती की रिक्ति 70 हजार से बढ़ कर एक लाख या इससे अधिक भी हो सकती है। कारण है कि प्रथम चरण में कक्षा 11-12 में लगभग 57 हजार रिक्ति है, इसमें आवेदक ही 42 हजार हैं। यानी सभी पद नहीं भरने की स्थिति में ये पद दूसरे चरण की वैकेंसी में जुड़ेंगे। कक्षा 9 और 10 में भी विषयवार रिक्ति की तुलना में अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या नहीं रहने से पद रिक्त रहेंगे, जो दूसरे चरण की भर्ती में जुड़ेगा।

सिलेबस और प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत हल्का होगा
शिक्षा विभाग सहित विभिन्न माध्यमों से बीपीएससी को शिकायत मिली थी कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए प्रश्न अधिक कठिन थे। इसलिए तय किया गया कि आगामी परीक्षा के प्रश्न अपेक्षाकृत हल्का होगा। वैकेंसी के साथ ही सिलेबस भी जारी कर दिया जाएगा। प्रश्न पत्र सेट कराने में इसका ध्यान रखा जाएगा कि अधिक कठिन प्रश्न नहीं पूछे जाएं।

अक्टूबर मध्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम
अक्टूबर मध्य में पहले कक्षा 11-12 के शिक्षक, फिर 9-10 और अंत में 1 से 5 तक के शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी होगा।
-अतुल प्रसाद, अध्यक्ष, बीपीएससी

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बीपीएससी को रिक्ति भेजेंगे
जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर कर रिक्ति भेजने को कहा है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रिक्ति बीपीएससी को भेज देंगे।
-पंकज कुमार, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!