Tuesday, December 24, 2024
New To India

“हादसा;महाराष्ट्र में लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की मौत, दो घायल,मचा अफरातफरी

ठाणे : ठाणे में लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा रूनवाल गार्डन के पड़ोस स्थित नवनिर्मित इमारत में हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मालूम हो कि नवनिर्मित भवन में वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा था.

उधर, एक अन्य हादसे में नवी मुंबई में एक टैंकर ने कथित तौर पर एक कार को टक्कर मार दी तथा कार सवार व्यक्ति को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिसमें 60वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पनवेल तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे नवी मुंबई में मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास स्थित तारा गांव के एक पुल पर हुई.

उन्होंने मृतक की पत्नी की शिकायत के हवाले से बताया कि रायगढ़ जिले के खालापुर के श्रीकांत मोरे अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे थे, तभी टैंकर ने पीछे से उनके वाहन में टक्कर मार दी.उन्होंने बताया कि टक्कर लगने पर मोरे कार से बाहर निकले और टैंकर चालक से बात कर रहे थे कि तभी टैंकर चालक ने अपना वाहन आगे बढ़ा दिया और मोरे को घसीटते हुए ले गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद टैंकर चालक ने कथित तौर पर मोरे को सड़क पर धक्का दिया, जिससे वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया.अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर, पनवेल तालुका पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत टैंकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!