Tuesday, February 25, 2025
Samastipur

“बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा:बेहोश हुई तो झाड़-फूंक कराने ले गए परिजन,मौत

बेगूसराय में सो रही अवस्था में एक 17 साल की नाबालिग लड़की को सांप ने काट लिया। मंगलवार की देर रात लड़की की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है।

मृतक की पहचान कैथमा गांव के रहने वाले मनोज पासवान की 17 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात आंचल कुमारी खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। सोने के समय ही जहरीले सांप उसे डस लिया। वह अचानक बेहोश होने लगी। बेहोश होते देखा आनन-फानन में परिजनों ने इलाज की जगह बगल के मंदिर में झाड़ फूंक करने के लिए ले गए।

वहां करीब एक घंटे बाद स्थिति गंभीर होता देख सदर अस्पताल इलाज कराने ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!