Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“तेघरा में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहित महिला की मौत के बाद मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए गले में फंदा डालकर हत्या कर दी गई है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के मधूरापुर वार्ड नंबर 26 की है।

मृत महिला की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के मधुरापुर वार्ड नंबर 26 के रहने वाले गौरव सिंह की पत्नी गौरी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि गौरी कुमारी को पति मारता था। शनिवार रात भी उसके साथ मारपीट कर गले में फंदा डालकर हत्या कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों द्वारा ही उसे दहेज के लिए हमेशा गाली-गलौज और प्रताड़ित किया जाता था।

 

वहीं लड़की के पिता राम किशोर झा ने बताया कि 1 साल पहले बेटी की शादी गौरव सिंह के साथ बड़ी धूमधाम से की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि क्या पता था की शादी के बाद से ही दहेज के लिए लगातार मारपीट और गाली गलौज करेगा। आखिरकार ससुराल के सभी लोगों ने दहेज के लिए गौरी कुमारी को गले में फंदा डालकर हत्या कर दी।

महिला के पिता ने बताया कि मुझे मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। जब गांव पहुंचे तो पता चला कि इसकी हत्या कर सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल इस घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी गई है। मौके पर तेघरा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से गिरफ्तार कर भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

फिलहाल मृतका के पिता द्वारा दहेज के कारण हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। इसमें पति, सास समेत कई लोगों को नामजद किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गौरी कुमारी की मौत कैसे हुई है। या फिर हत्या है या आत्महत्या, फिलहाल पुलिस सारे एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!