Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में निर्माणाधीन टंकी की शटरिंग खोलने उतरे थे 5 मजदूर,दम घुटने से एक मजदूर की मौत,4 बेहोश

समस्तीपुर में शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य मजदूर बेहोश हो गए है। बेहोश मजदूरों को आनन-फानन में पूसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा गांव के वार्ड नंबर-2 की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक मजदूर की पहचान हरिहर ठाकुर के बेटे अमरजीत ठाकुर उर्फ दसई ठाकुर (40) के रूप में की गई है। इस घटना के बाद महमदा गांव में अफरातफरी मच गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सुरेश चौधरी का मकान बन रहा था। शौचालय के लिए टंकी का निर्माण किया गया था। मजदूर टंकी की शटरिंग खोलने के लिए नीचे उतरे। इसी दौरान एक-एक कर सभी बेहोश होने लगे। शोर होने पर स्थानीय लोग जुटे और दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक अमरजीत की मौत हो चुकी थी।

वहीं, दुलारी पंडित के बेटे रामदास पंडित, उसके बेटे संजय कुमार, बालेश्वर पंडित के बेटे रंजीत पंडित और मो. मुमताज के बेटे मो. इरशाद बेहोश थे। इन मजदूरों को पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दम घुटने से हुई मौत

पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि शौचालय टंकी के अंदर दम घुटने से एक मजदूर की मौत हुई है। 4 मजदूर बेहोश हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!