Monday, December 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय से गुजरने वाली बरौनी -गोंदिया समेत 4 ट्रेन रहेगी रद्द:एनआई कार्य को लेकर रेलवे का फैसला,देखें लिस्ट

दलसिंहसराय।यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था।

अब पूर्व में कुछ रद्द एवं मार्ग परिवर्तन की गयी ट्रेनों के परिचालन में संशोधन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

पूर्व में मार्ग परिवर्तन हेतु अधिसूचित की गयी ट्रेनें, अब जिनका परिचालन रद्द किया गया है –

1. गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस – 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रद्द

2. गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – 12 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रद्द

3. गाड़ी सं. 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 20, 24, 27 सितम्बर तथा 01, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द

4. गाड़ी सं. 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 21, 25, 28 सितम्बर तथा 02, 05, 09 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द

पूर्व में रद्द किये जाने हेतु अधिसूचित ट्रेनें, अब जिनका परिचालन पुर्नबहाल करते हुए परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा –

1. गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.23, 01.10.23 एवं 08.10.23 को अहमदाबाद से खुलने वाली मनिकपुर-प्रयागराज-वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी ।

2. गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस – दिनांक 26.09.23, 03.10.23 एवं 10.10.23 को पटना से खुलने वाली पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज- मनिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!