Wednesday, December 25, 2024
Patna

“बिहार मे आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत,6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रोहतास में आकाशिय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। 2 बच्चों की मौत कैमूर पहाड़ी के पास दरिगांव थाना इलाके में हुई। जबकि एक की मौत बड्डी थाना इलाके में हुई है। एक बुजुर्ग महिला की मौत चेनारी थाना इलाके में हुई है।

बिहार के कई जिलों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। अगले तीन दिनों तक कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। राजधानी पटना में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। सुबह से ही यहां बादल छाए हुए हैं। कई शहरों में अभी भी बादल छाए हुए हैं।

6 जिलों में अलर्ट, अगले तीन दिन तक रुक-रुक कर होगी बारिश

मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें भागलपुर, गया, कैमूर, रोहतास सीतामढ़ी और शिवहर शामिल है। इनमें भागलपुर, गया, कैमूर और रोहतास जिले में बहुत भारी बारिश जबकि सीतामढ़ी, शिवहर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा अभी सीवान, गोरखपुर, पटना, हजारीबाग, दीघा से होकर दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है।

इधर, पटना में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई। दो दिन की बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। पटना में 32.9 एमएम बारिश दर्ज की गई।

 

पटना में पांच डिग्री गिरा पारा

पिछले दो दिनों से पटना में बारिश का सिलसिला जारी है। पटना में बारिश होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पटना के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री गिरावट के साथ 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही पटना में आज भी मौसम विभाग नहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!