Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में 22 दारोगा बने इंस्पेक्टर:पुलिस लाइन में पाइपिंग समारोह,एसपी ने नयी रैंक से किया अलकृंत

समस्तीपुर पुलिस लाइन में बुधवार को नव पदोन्नत पुलिस पदाधिकारियों का पाइपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी ने प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारी को बैंच लगाकर उन्हें नये जिम्मेवारी की जानकारी दी।

 

प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारी
समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित दारोगा मथुरापुर ओरपी एसएचओ मो. खुशबुद्वीन, रामाशीष कामती, विभूतिपुर एसएचओ संदीप कुमार पाल, रोसड़ा एसएचओ प्रसुन्नजय कुमार, अनिल कुमार (1), अनिल कुमार (2), विपिन कुमार, बिथान एसएचओ विशाल कुमार सिंह, मनोज कुमार, मोहनपुर ओपी एसएचओ कृष्ण चंद्र भारती, एसएसओ बंगरा संजीव कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, अंगारघाट एसएचओ प्रेम प्रकाश आर्य, गौतम कुमार, ताजपुर एसएचओ बृजकिशोर सिंह, पंकज कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण कांत मंडल, पूर्व साजेंट प्रभारी नयन कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार, पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, नवीन कुमार एवं चन्द्रकिशोर टुड्डू समेत 22 दारोगा को इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति मिली है। इसके अलावा 124 जमादार को दारोगा व 95 पीटीसी सहायक को जमादार के रूप में पदोन्नति दी गई है।

बैच लगाने के बाद एसपी ने जिम्मवारी की जानकारी दी

इस मौके पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही आपकी जिम्मेवारी भी बढ़ गई है। अब आप एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में किसी भी कांडों को देखेंगे। लोगों को न्याय दिलाना आपकी पहली प्राथमिकता है। आपके पद और अधिकार दोनों बढ़ा है। आपको नये दायित्व के साथ जिले में लंबित चल रहे कांडों का निष्पादन कर पीड़ितों को न्याय दिलाना है। नये अधिकार के तहत त्वरित न्याय दिलाना होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!