Saturday, January 25, 2025
Samastipur

“17 से 45 वर्ष की 1860 नव साक्षर महिलाओं को 12 केंद्रों पर देनी थी परीक्षा शामिल हुई 1747 महिला

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत 12 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा आयोजित किया गया। इसमें लक्ष्य 1860 के अनुपात 1747 नव साक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई और महा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसमें 15 वर्ष से 45 वर्ष तक के नवसाक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा आयोजन किया गय। परीक्षा का मॉनिटरिंग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह एवं पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह द्वारा किया गया ।

 

परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय बल्लीपुर, मध्य विद्यालय दसौत, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवाड़ा, मध्य विद्यालय दहियार, मध्य विद्यालय रानीपरती , उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुराम, बुनियादी विद्यालय धर्मपुर, मध्य विद्यालय करियन बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गय। मौके पर प्रधानाध्यापक मदन कुमार, देवानंद कामत, बिहारी दास, सत्यनारायण आर्य, प्रमोद कुमार पासवान, शिक्षा सेवक रमेश कुमार, सिकंदर मल्लिक, सुरेंद्र माझी आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!