Saturday, December 28, 2024
Patna

“नशा का कारोबार करने वाले 14 युवक गिरफ्तार, पटना पुलिस ने सभी को दबोचा, भारी मात्रा में स्मैक और शराब बरामद

पटना के फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले 14 युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक, शराब और गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार युवक पटना के अलावा भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा सहित कई जगह से आकर यहां व्यापार कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ पुलिस नेसभी युवकों को धर दबोचा है।

छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ थाने के पुलिस को यह सूचना मिली थी की फुलवारी शरीफ के कई जगहों पर अवैध रूप से नशीली पदार्थ का बड़े पैमाने पर व्यापार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ की पुलिस एक टीम गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए जगह पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की।

इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उन जगहो पर छापेमारी कर 14 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में अनुभव आनंद (18) बिहटा, मोहित कुमार (21) पटना, अमित कुमार (25) भोजपुर, रोहित कुमार (26) मुजफ्फरपुर, सत्येंद्र चौहान (25) नालंदा, राजकुमार (20) पटना, समीर आलम (19) नौबतपुर, अफान आलम (18) मसौढ़ी, सोनू चौधरी (21) पत्रकार नगर, राजा कुमार (22) फुलवारी शरीफ, संतोष कुमार (19) फुलवारी शरीफ, अरविंद कुमार (24) वर्ष फुलवारी शरीफ, सूर्यकांत (19) फुलवारी शरीफ और हीरा कुमार (19) वर्ष फुलवारी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से शराब के अलावा गांजा और कई नशीली पदार्थों को भी जब्त किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!