Monday, December 23, 2024
Samastipur

“अभियान अरुणोदय के तहत चोरी व छिनी गई 101 मोबाइल धारकों को किया गया वापस

समस्तीपुर जिला पुलिस ने अभियान अरुणोदय के तहत चोरी व छिनी गई 101 मोबाइल रिकवर कर ऑन द स्पॉट उसे मोबाइल धारकों को वापस किया गया।मोबाइल की कीमत करीब 22 लख रुपए आकी गई है।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित साधे समारोह के दौरान मोबाइल धारकों ने अपना मोबाइल पाया। मोबाइल मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। यहां बता दें कि जिले में मोबाइल चोरी और छिनतई के बढ़ते मामले को देखते हुए एसपी विनय तिवारी के द्वारा मिशन अरुणोदय की शुरुआत की गई थी।

जनवरी महीने से शुरू हुए इस अभियान के नौवें चरण में सोमवार को 101 मोबाइल बरामद कर उसके धारक को सौंप दिया। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस टीम ने जनवरी महीने से शुरू हुए इस अभियान के नौवें चरण में लगभग 22 लाख मूल्य के 101 मोबाइल बरामद किया है।

टीम का ने सर्वाधिक 28 मोबाइल किया रिकवर

अभियान अरूणोदय के तहत जिले में अलग-अलग पांच टीम कम कर रही है। नौवें चरण के लिए टीम वन ने 23 मोबाइल रिकवर किया। जबकि टीम टू ने 17, टीम थ्री ने 14, टीम फोर ने 28, टीम फाइव ने 17 मोबाइल रिकवर करने में सफलता पाई। जिसे आज मोबाइल धारकों को वापस किया गया।

जनवरी से अब तक 1.88 करोड़ के मोबाइल कराए गए वापस

इस मौके पर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने से शुरू इस अभियान में अब तक करीब 1 करोड़ 88 लाख मूल्य के कुल 721 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। जिले में अभी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मोबाइल धारकों को कोर्ट व थाना का चक्कर लगाना नहीं पड़ता। बल्कि पुलिस ही उसे खबर करती है कि आप इस तारीख को इस जगह पर आ जाएं आपको मोबाइल मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!