Tuesday, November 19, 2024
PatnaSamastipur

“उत्तर बिहार से गुजरने वाली 1 दर्जन ट्रेन रहेगी प्रभावित, बदले मार्ग से चलेगी अवध एक्सप्रेस,देखे लिस्ट

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आज 1 दर्जन ट्रेन प्रभावित रहेगी। इसमें जननायक एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था की यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर- पनियहवा रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु इस रेलखंड के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-

गाड़ी सं 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस आज रहेगीरद्द।

गाड़ी सं 05039 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05040 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05095 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05096 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल आज रद्द।

गाड़ी सं 05449 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05450 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05497 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल आज रहेगी रद्द।

गाड़ी सं 05498 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी

बांद्रा टर्मिनस से आज खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज- थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

बापूधाम मोतिहारी से आज खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बेतिया और भैरोगंज के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!