Thursday, November 21, 2024
Samastipur

दुबई में नौकरी छूटने के बाद डिप्रेशन में था युवक, फंदे से लटक कर दी जान

दुबई।समस्तीपुर में होटल मैनेजमेंट कर घर में बेरोजगार बैठे युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नौकरी नहीं होने की वजह से वह डिप्रेशन में था। जिसके बाद घर के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। युवक की पहचान गांव के ही नोनू साह जो एयरफोर्स में हवलदार है। उनके पुत्र संदीप कुमार साह 22 वर्ष के रूप में की गई है।

युवक फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद हुआ शक

यह घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव का है। जहां, युवक अकेला था। और उसके पिता अपने कार्यस्थल कलायकुंड बंगाल में थे। युवक लगातार फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद पिता ने पड़ोसियों को फोन कर जानकारी मांगी जिसके बाद पड़ोसी ने घर की चारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव फंदे से लटकता मिला।

कमरे का दरवाजा था खुला

हालांकि, युवक के कमरे का खुला हुआ था। लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है।

घटक संबंध में बताया गया है कि संदीप कुमार साह होटल मैनेजमेंट करने के बाद कुछ दिन नौकरी करने के लिए दुबई भी गया था। गत महीना ही वह दुबई से वापस लौटा था। मृतक के पिता नूनू शाह ने बताया कि कलायकुंडा से वे लोग गत 29 जुलाई को समस्तीपुर आए थे। दो 3 दिन रहने के बाद परिवार के अन्य लोग वापस लौट गए। संदीप ने कहा कि वह अभी गांव में ही रहना चाहता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अचानक संदीप ने फोन उठाना बंद कर दिया।

बुधवार को भी फोन नहीं उठाया तो उन्होंने अपने पड़ोसी को फोन किया। बाउंड्री वाल फांद कर पड़ोसी ने अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला हुआ है। जब वह अंदर कमरे में गए तो संदीप पंखे से लटक रहा था। इसके बाद परिवार समेत वह आज सुबह समस्तीपुर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को पूर्व में ही दे दी थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में था युवक

बताया गया है कि युवक होटल मैनेजमेंट करने के बाद दुबई गया था लेकिन दुबई में उसकी नौकरी छूट गई। जिसके बाद वह वापस समस्तीपुर लौटा था। उसके पिता उसे एयर फोर्स में भेजना चाहते थे लेकिन वह एयरफोर्स के बदले होटल मैनेजमेंट में अपना करियर देख रहा था। नौकरी नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था। हालांकि, मृतक के पिता का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी और वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व ही प्रतियोगी परीक्षा देकर लौटा था।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

थानाध्यक्ष ने क्या कहाखानपुर थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के घर का दरवाजा खुला हुआ था जिससे हत्या की आशंका भी हो रहा है। हालांकि, परिवार के लोग इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!