Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

सोनपुर मंडल की जुलाई माह की उपलब्धि जान कर रह जाएगे दंग,जानिए 2023-24 की उपलब्धियां

सोनपुर मंडल ।वित्तीय वर्ष 2023-24 में जुलाई माह तक 1.02 मिलियन टन माल ढुलाई से 132.68 करोड़ रुपये रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है, जिसमें 110 रेक POL एवं 122 रेक मक्के का लदान किया गया।

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान जुलाई माह तक 20.99 करोड़ रुपये की आय रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई।

अक्षयवट राय नगर माल गोदाम को सराय माल गोदाम के वैकल्पिक माल गोदाम के रूप में तैयार किया गया है, जिससे व्यापारियों को टर्मिनल चार्ज रु.20/- प्रति टन की दर से बचत होगी।

मक्का लदान एवं उर्वरक लदान जुलाई 23 तक विगत वर्ष की तुलना में क्रमशः 6.8 प्रतिशत एवं 100 प्रतिशत अधिक रहा। साथ ही, वैगन होल्डिंग में 6 प्रतिशत का सुधार हुआ।

सोनपुर मंडल में मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन विगत वर्ष की तुलना में (जुलाई:23 तक) 11 प्रतिशत अधिक रहा एवं ट्रेन ऑन डिमांड का परिचालन 95.4 प्रतिशत अधिक रहा।

सोनपुर मंडल के अंतर्गत यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 4 स्टेशनों पर ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीन एवं सस्ते दर पर पेय जल उपलब्ध कराने हेतु 6 स्टेशनों पर WVM (Water Vending Machine) मशीन लगाये गए, जिससे रेलवे को 20 लाख रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुई है।मुजफ्फ़रपुर स्टेशन पर 2 अदद स्वचालित सीढ़ी एवं 150 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाये गए।

मंडल के सभी 67 स्टेशनों पर wi-fi की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही, मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 6, 7 एवं 8 पर भी ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड एवं डिजिटल घड़ी की सुविधा प्रदान की गयी है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 9871 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जुर्माना स्वरुप 44,59,970/-(चौवालिस लाख उनसठ हजार नौ सौ सत्तर) रुपये राजस्व की वसूली की गई एवं रेल संपत्ति चोरी के 78 मामले में 3,56,423/- (तीन लाख छप्पन हजार चार सौ तेईस रुपये) मूल्य के रेल संपत्ति की बरामदगी की गई। साथ ही, तस्करी के 148 मामलों में 6,06,45,571/- (छः करोड़ छः लाख पैंतालिस हजार पाँच सौ इकहत्तर) रुपये के प्रतिबंधित सामानों की बरामदगी की गई।

आधारभूत संरचना का विकास के अंतर्गत जनवरी 2023 से जून 2023 के बीच सोनपुर मंडल के अंतर्गत कुल 08 अदद हाई मास्ट टावर लाईट लगाए गए। साथ ही, बरौनी एवं मुजफ्फ़रपुर रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट पर LHB कोच के टेस्टिंग हेतु 750 वोल्ट के 02-02 पैनल स्थापित किये गए।

यात्री सुविधा हेतु बरौनी स्टेशन में 6 मी. चौड़ा उपरगामी पुल का निर्माण एवं सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर पी.पी. शेल्टर का निर्माण किया गया है।इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 14.15 किमी रेल ट्रैक का सम्पूर्ण नवीनीकरण किया गया।

पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सोनपुर मंडल द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गए ।

सोनपुर मंडल के अंतर्गत स्थापित सोलर पैनल से जनवरी 2023 से जून 2023 तक कुल 10,26,746 (दस लाख छब्बीस हजार सात सौ छयालीस) यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जिससे रेल राजस्व में 33,27,748/- (तैंतीस लाख सत्ताईस हजार सात सौ अड़तालीस) रुपये की बचत हुई।
इस वर्ष खगड़िया में Train Working Capacity बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की गई एवं 4 अदद समपार फाटकों की इलेक्ट्रिकल लिफ्टिंग बैरियर की कमीशनिंग भी की गई।

समपार फाटकों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु बरौनी रनिंग रूम में 6 एवं समपार फाटक सं. 6 एवं 7 पर CCTV का प्रावधान किया गया।

मंडल चिकित्सालय सोनपुर द्वारा इस वर्ष जुलाई माह तक बहिरंग खंड में 64168 एवं अंतरंग खंड में 2183 मरीजों की भर्ती कर सफल उपचार किया गया। साथ ही, कुल 1058 रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान चिकित्सीय सुविधा दी गई।महिला कल्याण संगठन द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!