कब रुकेगा दलसिंहसराय में चोरी,पुलिस टीम करती रही गश्ती,उधर चोरों बसढ़िया में 2 घरों से लाखो के सामान किया चोरी
दलसिंहसराय में इन दिनों चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान चोरों ने दलसिंहसराय में लगातार पांचवे दिन शनिवार के देर रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दलसिंहसराय में लगातार हो रही चोरी की घटना को रोकने और चोरों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की रात एसपी विनय तिवारी ने डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के नेतृव जिले के अधिकांश थानों की पुलिस टीम से गश्त पर लगाने के साथ साथ शहर की हर गली मोह्हले, सड़क ग्रामीण पंचायतो को पूरी तरह से पुलिस छाबनी मे तबब्दील कर दिया था।
इसके बाबजूद चोरों ने एनएच 28 के दोनो किनारे बसढ़िया पंचायत के वार्ड संख्या 10 और 12 में स्थित एक एक घरों से लाखो रुपए नगद और लाखो रुपए मूल्य की जेवरात की चोरी कर बड़े आराम से निकल गया । चोरों ने वार्ड संख्या 10 निवासी स्व रामुचित सिंह के पुत्र सूर्य नारायण सिंह के घर में घुसकर कर घर में रखा दो लाख रुपए नगद और 1 लाख रुपए वही पीड़ित सूर्यनारायण ने बताया की बेटी की तिलक के लिए जमीन बेचकर रुपया रखे थे।
चोर पेटी का ताला तोड़कर उसे भी लें लगया। वही दूसरी और चोरों ने एनएच 28 सड़क की दूसरी ओर वार्ड संख्या 12 में स्थित स्व बैजनाथ महतो के पुत्र अजय महतो के घर में घुस कर चोरों ने घर में रखा हुआ 1 लाख रुपए नगद और 80 हजार रूपए मूल्य की जेवरात और फूल के वर्तन की चोरी कर फरार हो गया। । जबकि एनएच 28 पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस टीम की नियमित पेट्रोलिंग होती रहती है।
इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों से आई अतरिक्त पुलिस टीम भी चोरी को लेकर गश्त लगा रही थी । इस सब के बाबजूद चोरों ने दो घरों से लाखो रुपए की समान और नगद की चोरी कर बड़े आराम से निकल जाता है और पुलिस को कानो कान खबर नही होती।
माना जा रहा है कि दलसिंहसराय पुलिस की सूचना तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सूचना के लिए बहाल किए गए चौकीदार दिन भर साहब की चकरी में जुटे रहते है । वही शांति समिति की बैठक मे भी पिछले कई पर्व कि बात करे तो कुछ दिनों में हुई बैठको की जन प्रतिनिधि की उस्पथिति ही सब बता रही है । बैठक में जहा एक सौ से दो सौ की संख्या में जन प्रतिनिधि हिस्सा लेते थे वही अब बीस से 25 जन प्रतिनिधि ही हिस्सा ले रहे है । जो शांति समिति की बैठक रजिस्टर में दर्ज है ।
वही चोरी मामले को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ वार्ता किया है। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि से अपने अपने पंचायत मे किसी बाहरी व्यक्ति, रात मे इधर उधर घूमने वाले लोगो पर नजर रखने की अपील की।वही डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने सभी नागरिको ने अपील की वो रात मे दरबाजे,खिड़की लगाकर सोये, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घर के आस पास दिखे तो इसकी सुचना थाना या जनप्रतिनिधि को दें।