Thursday, December 26, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

मंगेतर ने किया शादी से इनकार तो युवती ने दे दी जान, वीडियो में रो-रोकर कर बताया अपना दर्द

मंगेतर ने किया शादी से इनकार।उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले के उघैती थाना क्षेत्र में मंगेतर के कथित रूप से शादी से इनकार करने से आहत एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को युवती ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार युवती के पिता जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी सपना (26 साल) की शादी वजीरगंज थाना इलाके के रहने वाले विकास के साथ तय हुई थी। आठ जुलाई 2022 को उनकी सगाई हुई थी और 22 अप्रैल 2023 को उनकी शादी होनी थी। उसने बताया कि शादी की तारीख से 20 दिन पहले युवक ने कथित तौर पर शादी से इनकार कर दिया था।

 

आत्महत्या करने से पहले युवती ने कथित तौर पर बनाया था एक वीडियो
बताया जा रहा है कि सपना ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर एक वीडियो बनाया है जिसमें उसने बताया कि शादी टूटने से उसे सदमा लगा है और उसकी कहीं और शादी नहीं हो पा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अजय प्रताप सिंह ने बताया है कि सपना का वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कराई जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!