Thursday, December 26, 2024
Weather UpdateSamastipur

समस्तीपुर का मौसम:सुबह से हो रही है झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई

समस्तीपुर का मौसम:समस्तीपुर और आसपास के जिलों में पांच दिनों के बाद मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मंगलवार तड़के से लगातार बारिश हो रही है। जिससे कई इलाकों को सड़कों पर जलजमाव भी हो गया है।

मौसम विभाग ने दो तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। समस्तीपुर में गत 17 अगस्त को हल्की बारिश 41 एमएम हुई थी। चार दिनों से लोग उमस भड़ी गर्मी से परेशान थे। बारिश होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है।डॉ राजेंद्र केंद्रीय कृ़षि विश्व विद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि आज यानी मंगलवार व बुधवार को समस्तीपुर और आसपास के इलाके में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद कहीं -कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

समस्तीपुर में सुबह से हो रही बारिश
उसके बाद मौसम समान्य होने की उम्मीद है। इस अवधि कहीं कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान 3-4 किलोमीटर की रफ्तार पूरवा हवा चलने की उम्मीद है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.6 दर्ज किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!