Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी 15 फीट गहरी नहर में गिरी स्कॉर्पियो..5 की मौत,बहाव में डेढ़ किलोमीटर बही गाड़ी

छपरा में एक स्कॉर्पियो 15 फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गाड़ी में बैठा एक शख्स किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला। नहर में बहाव इतना था कि हादसे के बाद गाड़ी डेढ़ किलोमीटर दूर तक बहती चली गई। हादसा गुरुवार रात 12 बजे मशरख थाना क्षेत्र की चालीस आरडी नहर में हुआ। सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे।


श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

सभी सीवान के बसंतपुर थाने के बगही गांव में गुरुवार को एक श्राद्ध कार्यक्रम में गए हुए थे। कार्यक्रम से देर रात लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। गाड़ी में सभी के साथ हलवाई रामचंद्र साह भी बैठे थे। सभी उसे छोड़ने के लिए मशरख के पद्मपुर आ रहे रहे थे।

तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से सीधे नहर में जा गिरी। स्कॉर्पियो में कुल 6 लोग सवार थे, एक व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला।

उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया।आसपास के लोग जुटे तो आनन फानन में स्कॉर्पियो को नहर से बाहर निकाला गया। जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

1.5 किलोमीटर दूर से मिली गाड़ी

लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े पानी से नहर में 15 फीट के आसपास पानी भर गया है। स्कॉर्पियो नहर में गिरते ही पानी मे समा गई। घटना रात 12 बजे के आसपास की है। स्थानीय ग्रामीणों की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को घटना से 1.5 किलोमीटर दूर से बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनावलिया गांव निवासी दिनेश सिंह (60), लालबाबू साह(42), सुधीर कुमार(15) और एकडेरवा गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि अन्य एक व्यक्ति की पहचान जिले के मशरख थाना क्षेत्र के पद्मपुर गांव निवासी रामचन्द्र साह (60) पिता रतन साह के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कें लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!