Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के सरवन ने पंचायती राज विभाग के आकांक्षक सेवा परीक्षा मे पाई सफलता,दिया बधाई

दलसिंहसराय प्रखंड के नगर गांव पंचायत निवासी विनोद चौधरी  के पुत्र सरवन कुमार चौधरी का (BPSC EXAM )के तहत पंचायती राज विभाग के आकांक्षक सेवा में अंतिम रूप से चयन हुआ है |

परिजनों में काफी हर्ष व्याप्त है। विदित हो कि इन्होंने वर्ष 2016 से 2019 तक कानून की पढ़ाई विधि महाविद्यालय समस्तीपुर से की थी। तथा पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

इनकी इस सफलता पर विधि के सहपाठी रहे, अधिवक्ता सतीश कुमार राय,रोशन कुमार चौधरी,हिमांशु कुमार झा,शिक्षक संजीव कुमार संजू, प्रोफेसर संजय झा, डॉ० विवेक दत्त, राजा कुमार, सतीश कुमार सहित शहरवासियों एवं निकटतम मित्रों ने उन्हें बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!