Sunday, December 22, 2024
Patna

गंगा का रौद्र रूप मनाने को लेकर ग्रामीणों ने शुरू की पूजा पाठ

बलिया।विगत एक माह से प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं टिटहियां टोला में गंगा नदी से में हो रहे कटाव से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि जल संसाधन विभाग के द्वारा विगत एक माह से लागातार कटाव निरोधक कार्य चलाकर गांवों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद रौद्र रूप धारण कर चुकी गंगा की धारा के समक्ष एक नहीं चल रही है।

जिससे ग्रामीण दहशत के माहौल में रहने को विवश हैं। गंगा मैया को मनाने के लिये ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूजा पाठ का सहारा लिया है। शिवनगर निवासी महेश्वर महतो के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा मैया को साड़ी, धोती, प्रसाद एवं पाठी चढ़ाकर मनाने का प्रयास किया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!