Thursday, December 26, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

Unique Marriage:47 इंच की दुल्हनिया को मिला 42 इंच का दूल्हा, रोहित-नेहा की जोड़ी देखकर क्या कहेंगे आप?

Unique Marriage:छपरा: एक कहावत है कि ऊपर से ही जोड़ियां बनकर आती हैं. छपरा जिले के मढ़ौरा में हुई एक अनोखी शादी इस कहावत पर सच बैठती है. मढ़ौरा के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में शनिवार (29 जुलाई) को ऐसी शादी हुई जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो भी वायरल हो रहा है. गढ़देवी मंदिर में परिजनों की सहमति से 42 इंच के दूल्हे रोहित की 47 इंच की दुल्हनिया नेहा से शादी हुई.

रोहित को जब जीवनसंगिनी के रूप में नेहा मिली तो लोग कह उठे कि मंदिर सचमुच नाउम्मीद लोगों में उम्मीद का ज्योत जगा रहा है. तेजपुरवा लेरुआ निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र रोहित को नहीं लगता था कि उसकी भी कभी शादी हो पाएगी. अपनी लंबाई को लेकर परेशान रोहित की कई बार लोग मजाक भी बनाते थे. लोगों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ता था लेकिन अब उसका घर बस गया है.

वर-वधू पक्ष का परिवार शादी को लेकर था परेशान

वहीं बनियापुर खबसी निवासी शुभ नारायण प्रसाद की पुत्री नेहा की 47 इंच लंबाई होने के कारण उसकी भी शादी नहीं हो पा रही थी. वर-वधू पक्ष के परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार परेशान थे लेकिन भगवान हर किसी की जोड़ी बनाकर भेजता है. अब दोनों की शादी के बाद परिवार के लोग निश्चिंत हो गए हैं. बताया जाता है कि रोहित ने कंपाउंडर का काम सीखा और नौकरी भी करता है.

दोनों ने कहा- एक-दूसरे को पाकर हैं खुश

दुल्हन बनी बनियापुर खबसी निवासी नेहा और दूल्हा बना रोहित घर बस जाने से बेहद खुश दिखे. दोनों ने कहा कि लंबाई कम होने से मजाक भी बनता था. उन्हें अपने दोस्तों की शादी देखकर खुद की शादी का ख्याल तो आता था लेकिन शादी होगी ऐसा नहीं लगता था. नेहा ने कहा कि मन में अरमान तो थे लेकिन अरमान मन में ही रह जाते थे. अब उसे भी जीवनसाथी मिला है. अब वह भी संपूर्ण हो गई है और दोनों एक-दूसरे का सहारा बनेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!