Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 20 से ज्यादा यात्री घायल

 

समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाने के खोपरवा गाछी के पास मंगलवार को समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही बस करीब 15 फीट गढ्‌ढा में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 20 से अधिक यात्री जख्मी हो गए।

सभी घायलों को गलगल चौक, बल्लीपुर, शिवाजीनगर आदि जगहों पर निजी क्लिनिक में उपचार किया जा रहा है। जिसमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों के सहयोग से बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर से मां भवानी नामक बस बहेड़ी जा रही थी। बस काफी स्पीड से खोपरा गाछी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया। जिस कारण बस पास के करीब 15 फीट गढ्‌ढा में पलट गई। जिससे बस पर सवार 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आयी। घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घायलों को शीशा तोड़ कर निकाला गया बाहर

बस में ज्यादातर बहेड़ी दरभंगा के लोग सवार थे। हल्ला होने पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को स्थानीय निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। चार की स्थिति गंभीर है, उसे परिवार के लोग दरभंगा लेकर निकल गए है। मौके पर प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार दलबल के साथ जमे हुए हैं।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा

हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि घटना की जानकारी के साथ ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। घायलों को विभिन्न निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!