Sunday, December 22, 2024
Samastipur

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से कटी दो महिला,मुंगेर ऋषिकुंड में स्नान के लिए जा रही थी

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह डाउन दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गाछी टोला की दो महिला की मौत हो गई है। परिजनों ने दोनोंंं महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम करायें ही सिमरिया गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि गाछी टोला से तीन महिला बेगूसराय रेलवे स्टेशन से तिलरथ-जमालपुर डीएमयू ट्रेन पकड़ने जा रही थी।

डीएमयू प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने वाला था। इसी दौरान तेज गति से आ रही डाउन राजधानी के झोंके से दोनों महिला प्लेटफार्म पर ही गिर गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीसरी महिला ने आननफानन में इसकी सूचना गाछी टोला स्थित महिला के परिजनों को दी। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर दोनों महिला का शव लेकर वहां से चले गए।

दोनों महिलाएं 2 साल पहले रिटायर हुई थी

एक ही परिवार की दोनों महिलाएं आपस में गोतनी के संबंध में थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं विगत 2 साल पहले सरकारी विभाग से अवकाश ग्रहण करने के बाद गाछी टोला में ही रह रही थी। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला जहां पीएचइडी में तो दूसरी महिला बिजली विभाग में आदेश पाल के पद से रिटायर हुई थी। बताया जाता है कि गाछी टोला निवासी युगल राय की पत्नी विद्या देवी एवं नवल किशोर राय की पत्नी फूलो देवी स्नान के लिए मुंगेर स्थित ऋषि कुंड जा रही थी। इसके साथ ही एक और गोतनी जा रही थी। इस दौरान तीनों गोतनी मालगोदाम के समीप पटरी पार कर एक नंबर प्लेट फॉर्म से दो नंबर प्लेट फॉर्म पर जा रही थीं।

इस दौरान दो महिला राजधानी ट्रेन को देख नहीं सकी। जब तक साथ चलने वाली महिला ने इसके लिए उन्हें सचेत किया दोनों महिला तेज गति के राजधानी की चपेट में आकर प्लेटफॉर्म के ढलान पर फेंका गई जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इसकी सूचना जब एक गोतनी ने गाछी टोला में अपने परिजनों को फोन से दिया, तो सौ गज की दूर पर बने आरपीएफ एवं जीआरपीएफ पुलिस से पहले सौ से ज्यादा लोग गाछी टोला से पहुंच गया और शव का उठाकर ले भागे। इसके साथ ही सिमरिया गंगा घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!