ऑटो-स्कूटी की टक्कर में सड़क हादसे में आर्मी जवान समेत दो की मौत
मुजफ्फरपुर में ऑटो व स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार जवान सहित दो व्यक्ति की जान चली गई। दोनों आपस मे सगे भाई थे। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई।
मामला करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 722 के रौतनिया पेट्रोल पंप के पास का है। जहां, ऑटो व स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। वही, दूसरे के भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान खखड़ा के सत्यनारायण प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व दूसरे की 32 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस मे सगे भाई थे।
मृतक अमित
इलाज के दौरान जवान की हुई मौत
बताया गया कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में ऑटो व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी करजा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए करजा पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ, गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां, रास्ते मे अमित की मौत हो गई। वही राहुल का इलाज के दौरान मौत हो गया ।
राहुल भारतीय सेना का जवान था
करजा पुलिस ने ऑटो व स्कूटी को जब्त कर लिया है। राहुल भारतीय सेना में कार्यरत था। जबकि अमित मिलिट्री का ही तैयारी करता था। मृतक अमित व राहुल आठ भाई थे। मृतक राहुल भारतीय सेना में कार्यरत था। वह मेरठ में पोस्टेड था। और मंगलवार की शाम वह ड्यूटी से घर आया था। वही, दूसरा मृतक अमित डॉ ऐ के दास के यहां कंपाउंडर का काम करता था। साथ ही सेना की भी तैयारी करता था। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। करजा थाने के अपर थानाध्यक्ष अखिलेश्वर पाठक ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।