Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipur

Train News;बरौनी जंक्शन से होकर गोरखपुर रेल खंड से चलने वाली मौर्य ध्वज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द,जानें डिटेल 

Train News;अगर आप बिहार के बरौनी जंक्शन से होकर गोरखपुर रेल खंड से चलने वाले किसी भी ट्रेन से यात्रा का प्रोग्राम बना रहे हैं, तो पहले स्टेटस जरूर चेक कर लें. इसके बाद ही यात्रा की प्लानिंग करें. पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी जंक्शन से खुलने वाली मौर्य ध्वज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

रेलवे सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और परिचालन में बेहतरी के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड की रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए ब्लॉक लिया है. इसी कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किए जाने का फैसला किया.

गोरखपुर कैंट के यार्ड में रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा. यहां पर लाइनें और प्लेटफॉर्म संख्या बढ़ जाएंगी. ऐसे में फिलहाल बेगूसराय जिले से रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मौर्यध्वज एक्सप्रेस ट्रेन को कर दिया रद्द
विरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से 11, 18 एवं 25 अगस्त को रद्द रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या-12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस बरौनी से 13, 20 एवं 27 अगस्त को भी रद्द रहेगी. बता दें कि बरौनी जंक्शन से होकर गोरखपुर रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह लाइफ लाइन का काम करती है.

 

बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का रूट परिवर्तित
पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या- 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को 30 अगस्त तक छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. वहीं गाड़ी संख्या-02564 भी नई दिल्ली से खुलकर 30 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं बरौनी से 20 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या-19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!