आज का मौसम;उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने कहा- दो दिनों तक समस्तीपुर में होगी बारिश
आज का मौसम;समस्तीपुर और आसपास के इलाके में रात से ही हल्की बारिश हो रही है। कम दबाव और मानसूनी रेखा के समान्य होने के कारण समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के इलाके में 16 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना है। 12 और 13 अगस्त को समस्तीपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने आगामी 16 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इस अवधि में उत्तर बिहार के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तक बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। तापतान 30-33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान भी 25 -28 के बीच रहने की उम्मीद है।
रात से हो रही हल्की वर्षा
समस्तीपुर व आसपास के इलाके में रात से लगातार हल्की बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। चौबीस घंटे के दौरान 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
किसानों के लिए जारी की सलाह
फूलगोभी की आगत किस्में की रोपनी करें। आम का साटा तथा लीची अमरूद एंव नींगू की गूटी तैयार करें। फलदार एंव वानिकी पौधे को लगाने का यह समय उपयुक्त चल रहा है। किसान अपनी पसंद के अनुसार फलदार पौधे का बगान जैसे आम, लीची, कटहल, आंवला,अमरूद शरीफा, नींबू की रोपनी करें। मिर्च की बीच उथली व्यारियों में गिराये।