Saturday, November 23, 2024
Issues Problem NewsSamastipur

Dalsinghsarai मे आधा दर्जन घरों में चोरो ने बोला धावा,2 लाख नगद सहित 17 लाख से ऊपर के गहने व कीमती सामान किया चोरी

Dalsinghsarai थाना क्षेत्र के दो पंचायत पगड़ा और मालपुर में चोरो ने पुलिसया गस्ती को धता बताते हुए आधा दर्जनों घरों को निशाना बना लगभग 2 लाख नगद एंव 17 लाख के गहने व कीमती सामना चोरी कर फरार हो गया।

पगड़ा पंचायत में चोरो ने घरों से करीब 6 लाख के जेवरात, 1 लाख नकदी व सामान की चोरी कर ले गए.देर रात चोरों ने पगड़ा गांव वार्ड 13 में राम सागर बैठा रंजीत बैठा,विश्वन्ननाथ बैठा,वार्ड 12 मे संजीव राय,धर्मेंद्र राय के घरों को निशाना बनाया।
वही पगड़ा पंचायत के ही वार्ड 12 निवासी रजनी देवी के घर चोरो ने पीछे से घुस कर रूम में रखा बक्सा व कीमती सामान उठा कर घर के पीछे खेत में ले गया.जिसमें से एक भर सोने का जेवर जिसमे कान वाला,और कीमती कपड़े नही है.वही धर्मेंद्र राय ने बताया की रात मे पूरा परिवार खाना खाकर सोने चले गए सुबह उठे तो देखें रूम मे रखा बक्सा पीछे खेत मे टूटा पड़ा है.उसमे रखा कीमती सामान व 10 हजार से ऊपर नगद राशि कुछ 50 हजार का चोरी कर लिया।

रिटायर फौजी के घर चोरी।

दूसरी ओर मालपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी राजेंद्र महतो रिटायर्ड फौजी के घर को भी चोरो ने निशाना बनाया.गृह स्वामी के पुत्र अवधेश ने बताया की कल रात गाय को बच्चा होने वाला था.हमलोग बथान मे उसी के पास थे.वही घर के बाहर दादी सोई हुईं थीं।सुबह ज़ब घर गए तो देखें घर के अंदर रखा रूम खुला हुआ है।

सामान वाला बक्सा घर से गायब है.जो घर के बाहर खेत मे टूटा हुआ मिला.बक्से में रखे एक लाख 25 हजार नगद रुपय गायब है.साथ ही घर से कुछ दूर केलागाछी मे सोने और चांदी के जेवर वाला बैग फेंका हुआ था.जिसमे रखे सभी सोना और चांदी के जेवर गायब थे.जिसकी क़ीमत लगभग 11 लाख रुपया होंगी. इसके अलावे चोरो ने घर मे रखा जमीन का सभी दस्तावेज व कीमती सामान भी चोरी कर लिया।

चोरी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, दरोगा राजन कुमार सहित दल बल के साथ मौके पर पहुँच सभी पीड़ित परिजनों से जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया की पगड़ा मे पांच घर और मालपुर मे एक घर मे चोरी होने की जानकारी हुई है।एफआइआर दर्ज की जाएगी.जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। वही खोजी कुत्ते से भी चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!