Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

नहीं थम रहा चोरी;Dalsinghsarai में 8 वें दिन चोरों ने 1 घर से 50 हजार नगद व 1 लाख 75 हजार के जेवर चुराया तो दूसरे घर में..

दलसिंहसराय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बीते आठ दिनों से लगातार चोरों का आतंक जारी है। जहां सोमवार की रात चोरों ने दो घर में चोरी का प्रयास किया जहां एक में वह सफल रहा तो दूसरे में कुत्ता के जग जाने व भौकने की वजह से असफल रहा।

 

 

चोरी की घटना को लेकर बताया जाता है की कमरांव पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी बैधनाथ साह के पुत्र सुरेश साह के घर-दुकान से चोरों ने लगभग 50 हजार नगद सहित 1 लाख 57 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के कीमती जेवरात की चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित सुरेश साह ने बताया कि वह घर के अंदर सो रहे थे। रात में चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसकर ट्रंक का ताला तोड़ उसके अंदर रखा 50 हजार नगद व 1 लाख 75 हजार के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। सुबह नींद खुली तो देखें की गली के गेट का कुंडी खुला हुआ है। वहीं घर के अंदर ट्रंक का ताला टुटा और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

 

पीड़ित ने थाना को लिखित आवेदन दिया है। इधर दूसरी ओर बसढ़िया पंचायत के कुरनी वार्ड संख्या 14 निवासी शंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार के घर में चोरी का असफल प्रयास किया। इसको लेकर चंदन कुमार ने मंगलवार को थाना को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि रात में 2 बजकर 20 मिनट पर 8-9 की संख्या में चोर घर के बालकनी से चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान चोरों की आहट पाकर घर के अंदर मौजूद उनका वफादार कुत्ता जोर-जोर से भौकने लगा। कुत्ता के भौकने की आवाज सुनकर हमलोग जग गए। हमलोगों के जगने की आहट पाकर सभी चोर बालकनी से कुदकर भाग निकला।

 

इधर चोरी की लगातार हो रही घटना से क्षेत्रों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि बीते एक सप्ताह से शहर से लेकर गांव तक लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। वहीं पुलिस चोरो को पकड़ने या घटना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। चोरो ने थाना क्षेत्र के पगड़ा, बसढ़िया, मालपुर, केवटा, बुलाकीपुर, ढ़ेपुरा, कमरांव समेत नगर परिषद के कई वार्डो को अपना निशाना बनाया है।

 

जहां अब तक 25 घर में छत के रास्ते घुसकर लगभग 57 लाख से अधिक की सम्पति की चोरी कर ली है। लेकिन अब तक चोर गिरोह के बारे मे पुलिस को कोई सुराग नही मिला है। चोरी की घटना के बाद पुलिस की टीम लगातार रात्रि गश्ती कर रही है। लेकिन अब तक चोर पुलिस के पकड़ से बाहर है। वही देर सोमवार की देर रात पूरी जिले की टीम छापेमारी करतें हुए कई चोरो को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार की है। फिलाल सभी चोरो से पूछ ताछ कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!