Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysSamastipurVaishali

सोनपुर मंडल के 7 स्टेशनों पर लगी देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी,बच्चो ने बिखेरे जलवे

सोनपुर:14 अगस्त – 1947 को हुए भारत-पाकिस्तान के विभाजन की विभीषिका की याद में सोनपुर रेल मंडल में कार्यक्रम आयोजित किये गए।

 

 

इस संदर्भ में विभाजन की विभिषिका से आज की पीढ़ी तथा आम जन को रूबरू कराने के उद्देश्य से आज सोनपुर स्टेशन सहित मंडल के दिघवारा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया एवं खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया तथा आगंतुकों को सन् – 1947 के भारत-पाकिस्तान के विभाजन के उस पल को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अवग़त करवाया गया।

 

मुख्य कार्यक्रम सोनपुर स्टेशन पर आयोजित किया गया । जहां वरिष्ठ नागरिक श्री गंगा विष्णु अनाड़ी द्वारा“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

 

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए मरेप्र ने विभाजन के दौरान देश की जनता को हुई पीड़ा और दुख की चर्चा की तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं संघर्षों को याद किया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वरिष्ठ नागरिक श्री गंगा विष्णु अनाड़ी को दुशाला प्रदान कर सम्मानित भी किया गया ।

 

इसके उपरांत बंटवारे के कष्ट एवं संघर्ष की याद दिलाती विषय पर आधारित स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर मंडल के सभी अधिकारी तथा भारी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!